अपरा एकादशी कब है
Apara Ekadashi Kab Hai: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार अपरा एकादशी का व्रत 18 मई 2020 को है धार्मिक ग्रन्थ के अनुसार यह ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी और अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है ऐसा विश्वाश है की जो भी भक्त इस व्रत को करता है उसके सारे दुःख-दर्द दूर हो जाते है इस व्रत को करने से आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती है
अपरा एकादशी का महत्व
Apara Ekadashi Mahatva: अपरा एकादशी को हिन्दू धर्मो में महत्वपूर्ण दिन माना जाता है इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित कर उन्हें फल फूल और मेवे चढ़ाना बहुत ही लाभकारी माना जाता है इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाएं और पीले फल फूल से पूजा करे आज के दिन व्रत करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख – समृद्धि आती है भगवन विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहता है
अपरा एकादशी की पूजा कैसे करे
अपरा एकादशी के दिन पूजा सही तरीके से करने की विधि:-
सुबह-सुबह उठ कर स्नान कर और साफ़- सुत्रे वस्त्र धारण करे
मदिंर में भगवान विष्णु की मूर्ति की स्थापना करे
भगवान विष्णु के मूर्ति के सामने दीपक जलाएं और फल, फूल माला, धूपबत्ती ,नारियल और मेवे आदि भगवन विष्णु को प्रसाद के रुप में भोग लगाये
आज के दिन भगवान विष्णु के मंत्र का 108 बार जप करे अंत में भगवान विष्णु की आरती करना लाभकारी होता है
तुलसी के पत्ते पूजा सामग्री में जरुर रखे इस दिन तुलसी का पत्ता बहुत शुभ माना जाता है
अपरा एकदशी की कथा सुने और विष्णुसहस्णान्नाम का पथ करे
अपरा एकादशी के दिन ब्राह्मण को दान करना महत्व है
अपरा एकादशी की पूजा की सामग्री
फल, नरियम, फूल, मेवे , माला, कुमकुम, चन्दन, शुद्ध घी और तुलसी के पत्ते
अपरा एकादशी व्रत के नियम
*अपरा एकादशी के दिन कांसे के बर्तन का उपयोग नहीं करना चाहिए
*अपरा एकादशी के दिन चावल का त्याग करना शुभ होता है इस दिन चावल नहीं खाना चाहिए
*इस व्रत में प्याज लहसुन और मसूर की दाल का सेवन भी नहीं करना चाहिए
*इस दिन बुरे विचार अपने मन में नहीं लाना चाहिए
अपरा एकादशी का शुभ मुहूर्त
प्रारम्भ – 17-मई-2020 12:42 Am
समाप्त – 18-मई-2020 3:8 Pm
अपरा एकादशी व्रत का पराम का समय – 19-मई-2020 प्रातः 05:28
मिनट प्रातः 08:12 मिनट तक होगा
Best wish you can share with family and friends :-
Lets Worship Lord Vishnu
on Holy Day of Rama Ekadashi
and get rid of all our past sins…
May Lord Vishnu
forgive all our past sins and
bless us with great success…
on Rama Ekadashi and always…
No comments:
Post a Comment